Case Registered | धानोरा में एक परिवार के घर पर तूफान पत्थरबाजी, 15 लोगों पर अपराध दर्ज
- अनेक परिवारों में दहशत का माहौल
उमरखेड : शराब पीने के मामूली विवाद पर तहसील के धानोरा (सा ) में कुछ जमावों द्वारा एक परिवार के घर पर तुफान पथराव किए जाने की घटना 19 मार्च की रात 8 बजे के करीब सामने आयी. इस मामले में 15 लोगों पर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 8 बजे के करीब शराब पीने के मामूली विवाद में आरोपी राजेश काले, गजानन काले , बाबडया काले, माधव काले , चांदु काले , किरण काले व अन्य 7 से 8 लोगों ने हाथ में लाठी काठी लेकर विनेश माधव हामंद ( 22 ) के घर पर पथराव किया.
इस समय समझाने पर विनेश के पैर पर काट लिया, इसके बाद राजेश काले के घर पर पथराव कर घर का नुकसान करते हुए पिता माधव हामंद के साथ मारपीट की. सार्वजनिक शांतता भंग करने सहित विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. मामले की जांच पीएसआई नारायण पांचाल कर रहे है.