दिल्ली के काज़ी का भड़काऊ बयान बताकर देहरादून के मुफ़्ती का पुराना वीडियो वायरल
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई धार्मिक हिंसा के बाद कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल है.इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली शहर के काज़ी ने हिदायत दी कि वो हिंदुओं का जीना मुश्किल कर देंगे.
वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है, “रोज होने वाली मौतें व मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुसलमानों के भी नौजवान बच्चे हैं, उनके पास भी ताकतें हैं, हथियार हैं, मगर मुसलमान अमनपसंद हैं, व हिन्दू-मुसलमान के भाईचारे को कायम करना चाहते हैं. अगर वो भी उनके रास्ते पर चलें तो इस मुल्क में हिंदुओं का जीना मुश्किल कर देंगे.”
कॉलमनिस्ट दिव्य कुमार सोती ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली के शहर काज़ी साहब पर हिंदुओं और यहूदियों को धमकाने पर क्या ही कार्यवाही होगी. (आर्काइव लिंक)
इमाम बुखारी को कोर्ट से दसों वारंट निकलने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया था। दिल्ली के शहर काज़ी साहब पर हिंदुओं और यहूदियों* को धमकाने पर क्या ही कार्यवाही होगी?
* इजराइल वाले ना पढ़ लें इसलिए हिंदी में लिखा है, देश की छवि की पूरी चिंता के साथ🙏🙏 pic.twitter.com/LdQjvsM9x5
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) April 19, 2022
भाजपा दिल्ली के मीडिया हेड नवीन कुमार जिंदल ने ये वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस को टैग किया और सवाल किया कि इनकी धरपकड़ कब होगी. (आर्काइव लिंक)
सेलफ्रेम कॉरपोरेशन के फ़ाउंडर और BJP समर्थक अरुण पुदुर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “यह देखने के बाद मैं सो नहीं सका. भारत में गैर-मुसलमानों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि केजरीवाल की सरकार ऐसे मुल्लाओं को ₹15,000/माह वेतन देती है?” (आर्काइव लिंक)
राइट विंग प्रॉपगंडा वेबसाइट ऑपइंडिया की एडिटर नीरवा मेहता व तारेक फतह ने भी ये वीडियो शेयर किया. वीडियो के ऊपर दिख रहे ग्राफ़िक में ‘शहर काजी दिल्ली’ के हवाले से ‘हम हिन्दुओं का जीना मुश्किल कर देंगे’ लिखा है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो में एक जगह मुस्लिम सेवा संगठन की बात की जा रही है. इस आधार पर जब हमने यूट्यूब पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया तो हमें मुस्लिम सेवा संगठन देहरादून नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो मिला जिसे 4 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में लिखा है “मुफ़्ती रईस का बयान.”
मिली जानकारी से जुड़े कुछ की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ईटीवी भारत, दैनिक जागरण, अमर उजाला के आर्टिकल्स मिले. इन ख़बरों के मुताबिक, 17 जून 2019 को झारखंड में मुस्लिम युवक तबरेज़ अंसारी की मॉब लिन्चिंग के बाद मौत हो जाने के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन ने 27 जून को देहरादून ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था.
इस प्रदर्शन में मुफ़्ती रईस मौजूद थे. देहरादून कचहरी के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए भड़काऊ व आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पुलिस ने उनपर मुकदमा दर्ज किया था.
हमने मुफ्ती रईस अहमद कासमी से बात की. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो 2 साल पुराना है इसका फिलहाल के किसी भी घटना से संबंध नहीं है. साथ ही उन्होंने हमें ये जानकारी भी दी कि फिलहाल वे जमीयत उलेमा-ए-हिन्द देहरादून के जिलाध्यक्ष हैं.
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो की जांच पहले भी की थी जब BJP प्रवक्ता संबित पात्रा सहित कई लोगों ने इसे CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान शेयर किया था.
कुल मिलाकर, हमने ये देखा कि देहरादून में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुफ्ती रईस अहमद कासमी का 2 साल पुराना वीडियो दिल्ली के काजी का बयान बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.