Rahu-Mars conjunction: 45 दिन राहु-मंगल की युति, पीड़ा भोगेंगे सभी राशि वाले | Rahu-Mars conjunction for 45 days, all zodiac signs will suffer
Astrology
lekhaka-Gajendra sharma
नई दिल्ली, 24 जून। 27 जून 2022 से 10 अगस्त 2022 तक मेष राशि में मंगल और राहु की युति हो रही है। 45 दिन इन दोनों ग्रहों की युति से अंगारक योग बनेगा जो सभी राशि के जातकों के लिए अशुभफलकारक होगा।

- राहुरंगारकश्चैक राशि ऋक्षगतो तथा ।
- महाभयं च शस्यानां न च वृष्टि: प्रजायते ।।
अर्थात् अज्ञात महाभय से जनता दुख का अनुभव करेगी। यह युति वर्षाकाल में होने के कारण कहीं कहीं मानसून समय पर नहीं होने तथा कहीं फसल बोने के बाद वर्षा की देरी से कृषक वर्ग चिंतित रहेगा। कुछ क्षेत्रों में फसलों को हानि हो सकती है। मंगल-राहु एक नक्षत्र भरणी में 16 जुलाई से 5 अगस्त तक भ्रमण करेंगे। यह विशेष अरिष्टप्रद है।
मंगल 27 जून को तड़के 5.40 बजे मेष राशि में प्रवेश करेगा। मेष में पूर्व से ही राहु का गोचर चल रहा है। इसलिए यहां इन दोनों ग्रहों के एकसाथ आने से अंगारक योग बनेगा। मंगल 10 अगस्त को रात्रि 9.09 बजे वृषभ राशि में चला जाएगा। इस प्रकार 45 दिन अंगारक योग का प्रभाव रहेगा।
राशियों पर प्रभाव
अंगारक योग के प्रभाव में समस्त राशियां आएंगी। मनुष्यों में आपकी बैर-भाव, क्रोध में वृद्धि होगी। उन्माद, हिंसा, हिंसक प्रदर्शन, दंगे जैसी स्थिति बनेगी। 16 जुलाई से 5 अगस्त तक विशेष कष्टकारी समय रहेगा। पड़ोसी देशों से विरोध, युद्ध जैसी स्थिति बनेगी। देश के भीतरी क्षेत्रों में सरकारों का विरोध होगा। उच्च प्रतिष्ठित राजनेताओं की हानि की भी आशंका है।
क्या उपाय करें
- राहु-मंगल के अंगारक योग के प्रभाव से बचने के लिए समस्त राशि के जातक हनुमानजी की आराधना करें। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करें। प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में हनुमानजी के दर्शन करें।
- महामृत्युंजय मंत्र का नित्य जाप करें। शिवजी को कच्चा दूध अर्पित करें।
- राहु की पीड़ा से मुक्ति के लिए नित्य चंदन का तिलक लगाएं। चंदन का दान करें।
English summary
Rahu-Mars conjunction for 45 days, Angarak Yoga will be formed, all zodiac signs will suffer. read details here.
Story first published: Friday, June 24, 2022, 7:00 [IST]