बुज़ुर्गों के साथ जा रहे हों सफर पर, तो ऐसे रखें उनका खास ख्याल
सफर के दौरान थकान आना काफी आम बात है. हालांकि यात्रा की एक्साइटमेंट में लोग थकान को अवॉयड कर देते हैं. मगर, बुजुर्गों के मामले में ऐसा बिल्कुल ना करें. फ्लाइट या ट्रेन से लेकर ट्रैवल डेस्टिनेशन तक बुजुर्गों के आराम का पूरा ध्यान रखने की कोशिश करें.