वडोदरा में इन 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर ज़रूर जाएं, अनूठा है इनका इतिहास
गुजरात का एक ख़ूबसूरत शहर है वडोदरा. अगर आप भी वडोदरा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको बताते हैं यहां घूमने के ख़ास टूरिस्ट स्पॉट्स. अपने सुनहरे इतिहास और ख़ूबसूरत महलों की वजह से यह शहर और भी ख़ूबसूरत नज़र आता है. तो चलिए, आपको ले चलते हैं वडोदरा की सैर पर.